बोकारो, फरवरी 26 -- जरीडीह बाजार। शोषित मुक्ति वाहिनी की कार्यकारिणी परिषद की बैठक संडे बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीवन संघर्ष से जूझती महिलाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। शोमुवा के सुप्रीमो सुबोध सिंह पवार ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है। वहीं बहुत महिलाओं ने संघर्ष कर सफलता की कहानी लिखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...