नोएडा, जनवरी 20 -- नोएडा। मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति टीम ने महिला सुरक्षा से संबंधित सुविधाओं के बारे में बताया। विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। जिले के तीनों जोन के थाना क्षेत्रों में अभियान के तहत महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि अगर वह घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं या कोई उन्हें बेवजह परेशान कर रहा है तो शिकायत कहां और कैसे करनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...