मऊ, मई 29 -- मऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, सदस्य गीता बिंद की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान कुल 18 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही पीड़िता से समन्वय स्थापित करते हुए मामले का त्वरित निस्तारण करें। बैठक के बाद जिला महिला चिकित्सालय एवं जिला कारागाह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को नियमानुसार देने के निर्देश दिए। महिला सदस्य ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संबंधित अधिकारी करें। इसके अलावा उन...