विकासनगर, जुलाई 29 -- बाल विकास विभाग कार्यालय में मंगलवार को गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं को समान नागरिक संहिता की जानकारी दी जा रही है। जिसमें बाड़वाला और रुद्रपुर की महिलाओं ने भाग लिया। बताया कि यूसीसी कानून में महिला सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया गया है। सीडीपीओ अंजू बडोला ने महिलाओं को बताया कि अभी कई ऐसे मामले सामने आ रहे थे, जिसमें महिलाओं को पता ही नहीं होता था कि उनके पति की दूसरी शादी भी है। कुछ जगह धार्मिक पंरपराओं की आड़ में भी ऐसा किया जा रहा था। अब शादी का पंजीकरण अनिवार्य किए जाने से महिलाओं के साथ इस तरह के धोखे की संभावना समाप्त हो जाएगी। साथ ही इससे चोरी छिपे 18 साल से कम उम्र में लड़कियों की शादी की कुप्रथाओं पर रोक लग सकेगी। इससे बेटियां निश्चिंत होकर अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकती हैं। ...