बागपत, जून 24 -- बिजरौल की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके ससुराल वाले आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट करते रहते है। इस बात को लेकर उसके मायके वालों और ससुराल वालों के बीच पंचायत भी हुई। कुछ दिन मामला शांत रहने के बाद दोबारा उसके साथ मारपीट होने लगती। शनिवार की रात के समय उसके ससुर, सास, देवर और ननद ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया। वह किसी तरह कोतवाली पहुंची, जहां पर उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर कश्यप चौपाल के पास रहने वाली एक महिला के साथ भी उसके पति ने मारपीट की। पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...