गया, अगस्त 25 -- आरजेडी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी ने सोमवार को कुजेशर गांव में महिलाओं के साथ बैठक की और माई बहिन योजना को लेकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि डुमरिया, इमामगंज और बांकेबाजार में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और महंगाई से गरीबों की जिंदगी मुश्किल हो गई है। रसोई गैस की कीमत दोगुनी होने के कारण लोग फिर से लकड़ी पर खाना बनाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में एक माह के भीतर दो सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हुईं और दर्जनों हत्याकांड का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। सात निश्चय योजना दम तोड़ चुकी है और कई गांव अब भी पेयजल, सड़क और नली-गली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बरसात में पुल-पुलिया क...