हापुड़, जनवरी 25 -- गांव अटूटा में रविवार को कृष्को की तरफ से महिलाओं को सिलाई मशीन बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन बांटी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चमन कौर ने की। उन्होंने कहा कि कृषको की तरफ से गरीबों के उत्थान, जागरूकता और उनकी आय वृद्धि के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। गांवों में सहकारिता का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को कृषको के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसके बाद महिलाओं ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...