कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए मादपुर गांव स्थित पंचायत भवन में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि आयोजन का उद्देश्य पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, आहार प्रथाओं में सुधार लाना तथा बच्चे, किशोर, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली माता सहित कमजोर समूहों के बीच कुपोषण को भगाना है। सीएचओ नवनीत शेखर ने गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात आयरन व कैल्सियम सेवन की अनिवार्यता बताई। डा. विवेक ने हरी सब्जियों के सेवन और प्रसव पूर्व जांच को महिलाओं के लिए आवश्यक ब...