मुरादाबाद, जुलाई 4 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने शुक्रवार को सर्किट हाउस को जनसुनवाई की। इस दौरान महिला उत्पीड़न की 12 शिकायतें मिलीं। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के उत्पीड़न को रोकना तथा उन्हें न्याय दिलाने पर काम कर रहा है। थाना मझोला में माह जनवरी से अब तक के दर्ज महिला उत्पीड़न मामलों के संबंध में पूछताछ की। वन स्टाफ सेंटर सेंटर की मैनेजर गुंजन तिवारी और स्टॉफ से दो टूक बात की। मंडलीय जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान वार्डों में भर्ती मरीजों से डॉक्टरों के आने और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर सवाल पूछे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...