मेरठ, अक्टूबर 9 -- हस्तिनापुर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ। इसमें हस्तिनापुर थाने की उपनिरीक्षक ज्योति, रोशनी और संदीप मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. विनीता राठी ने स्वागत किया। छात्राओं को जागरुक करते हुए उप निरीक्षक ज्योति ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। कहा कि यदि महिलाएं जागरूक होगीं तो देश जागरूक होगा। महिलाओं की उन्नति से ही देश की सर्वांगीण उन्नति संभव है। उपनिरीक्षक रोशनी ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत ही संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। यदि किसी भी छात्रा या महिला के साथ किसी भी कार्यस्थल, स्कूल, कॉलेज अथवा घर में किसी भी प्रकार की हिंसा,...