विकासनगर, अक्टूबर 10 -- बाल विकास परियोजना कालसी के खमरोली, चिबऊ में पोषण माह अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। महिलाओं को मोटे अनाज, फल, हरी सब्जी को अपने आहार में शामिल करने की सलाह दी। आंगनबाडी कार्यकत्री हंसी तोमर ने बताया कि कहा कि पौष्टिक खाना खाने से ही शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। महिलाओं को छोटे बच्चों के खान-पान से लेकर स्वच्छ रखने के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर अनीता तोमर, रविता तोमर, नारो देवी, दीक्षा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...