कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- मुख्यालय मंझनपुर जिला कचेहरी के निकट दो दिवसीय साई महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य न्यासी इंटरनेशनल साईं सेवा ट्रस्ट कृष्ण दत्त द्विवेदी व हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता रैली को ट्रस्ट की अध्यक्षा सुशीला द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें मिशन शक्ति अभियान पर बच्चों ने मार्च भी निकाला। इसके बाद बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर एक नुक्कड़ नाटक नाटक हुआ जिसमें बेटियों को पढ़ाकर आगे बढ़ने के महत्व को समझाया गया। इस दौरान महिला विकास कल्याण विभाग कौशांबी के विभागीय सदस्यों द्वारा सरकारी लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पंफलेट बांटे गए। महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम कार्यशाला में राजे...