जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर। दीनदयाल जन आजीविका योजना के पायलट फेज के तहत एरिया लेवल फेडरेशन की गौड़ बस्ती में बैठक हुई, जिसमें योजना की जानकारी के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया। दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत एरिया लेवल फेडरेशन के गठन को लेकर चर्चा की गई। इसके तहत कई जानकारी दी गई तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया। स्वरोजगार से जुड़कर व्यवसाय करते हुए आय को बढ़ाने की जानकारी दी गई। एरिया लेवल फेडरेशन के गठन के बाद स्वावलंबी सहयोग समिति से पंजीयन करते हुए रिवाल्विंग फंड की जानकारी दी गई। 10 स्वयं सहायता समूह के 100 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...