दरभंगा, मई 12 -- जाले, एक संवाददाता। सहसपुर गांव के वार्ड आठ के दलित टोले में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूषण आजाद, कार्यकारी अध्यक्ष आमिर इकबाल एवं कांग्रेस नेता शादिक आरजू की देखरेख में कांग्रेस पार्टी की ओर से 'हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत भीम शक्ति संवाद एवं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला सदस्यता अभियान के तहत रिंकी देवी, उमा देवी, हीरा देवी, उकछी देवी, शैली देवी, रामकली देवी व सुदामा देवी सहित कुल 19 महिलाओं को सदस्य बनाया गया। अंत में नंदू पासवान, सुधीर पासवान, तिलाई ठाकुर, राजीव ठाकुर, अमर भगत, विनय भगत सहित 60 घरों पर झंडा लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अमरजीत महतो और संचालन युवा अध्यक्ष सुधीर पासवान ने किया। इस कार्यक्रम में अमरजीत राम, रौशन कमती, नंदू पासवान, अजीत कामती आदि ने भाग ...