हरिद्वार, मई 12 -- ज्वालापुर में महिला को सम्मोहित कर ठगने वाले आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 9500 रुपये नगद और बाइक बरामद की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के मुताबिक बीते तीन मई को जगदीश नहर में महिला को सम्मोहित कर चार सोने के कंगन सम्मोहित कर आरोपी फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज और बाइक के नंबर से पुलिस हरियाणा पहुंची। जहां पुलिस ने रोहतक हरियाणा से आरोपी कुलदीप पुत्र सोनी उर्फ बजीरा निवासी गली नंबर एक, इंदिरा कॉलोनी थाना सिटी रोहतक को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...