नोएडा, जनवरी 20 -- नोएडा। महिला और उसकी घरेलू सहायिका को कॉल कर गाली देने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। थाने में दी शिकायत में जेपी विशटाउन सोसाइटी निवासी रागिनी सिंह ने बताया कि उसे एक व्यक्ति दो अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इन्हीं मोबाइल नंबरों से शिकायतकर्ता के घर में काम करने वाले घरेलू सहायिका से भी गाली-गलौज की जा रही है। अनचाही कॉल से दोनों सहमी हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...