कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर देहात। मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थानों की पुलिस महिलाओंं को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में रविवार को भी महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को पाक्सो एक्ट, दहेज एक्ट,घरेलू हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर अपराधों से बचाव के टिप्स दिए। इसमौकेे पर महिला हेल्पलाइन नंबर 181, महिला शक्ति लाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन नबर1098 पुलिस कंट्रोल रूम 1076 व इमरजेंसी हेल्प लाइन 112 के प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...