गंगापार, नवम्बर 24 -- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को कौंधियारा थाना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी कौंधियारा ने किया। गौरा गांव से आई एक दर्जन से अधिक महिला शिकायतकर्ताओं ने इसमें भाग लिया, जहां उन्हें अधिकारों, सुरक्षा उपायों और कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी कौंधियारा कुल्दीप शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनके मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपनिरीक्षक निधि सिंह चौहान ने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ और साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...