बोकारो, अप्रैल 21 -- करगली। फुसरो के आंबेडकर कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में माहेर संस्था द्वारा विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्था की ललिता किंडो ने की। मुख्य रूप से मौजूद बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने महिलाओं से कहा कि समाज में गरीबी कबूल मगर गंदगी कबूल नहीं है। स्वच्छता को लेकर जिस प्रकार कोरोना काल में ध्यान दिया गया, उसी प्रकार वर्तमान समय में भी लोग स्वच्छता पर जरूर ध्यान दें, बच्चो को शिक्षित करें, शौक के कारण अधिक खर्च न करें, क्योंकि आपके द्वारा बचत किया गया रुपये आपके बुरे समय में काम आता है। वहीं कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता हर व्यक्ति का अपना काम सर्वश्रेष्ठ होता है। नशा के संबंध में कहा कि बच्चों का बेहतर परवरिश करने में लगभग 12 वर्ष लगते हैं, मगर बिगड़ने में बहुत ही कम समय में वह नशे का आदि हो सकता ह...