बरेली, जून 29 -- शीशगढ़। गांव रघुनाथपुर ऊर्फ जगदीशपुर निवासी कृष्णस्वरूप का गांव के केदारनाथ व कमल किशोर से जमीन बंटवारे को लेकर मुकदमा चल रहा है। इसी विवाद को लेकर मोहन स्वरूप ने गत सोमवार की शाम विवादित जमीन पर गन्ने की फसल पलट दी। विरोध करने पर पत्नी कलावती व बहू गीता देवी को घसीटकर पीटा। जिससे कलावती व गीता देवी घायल हो गईं। जान से मारने की धमकी दी है। कृष्ण स्वरूप की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...