अंबेडकर नगर, अप्रैल 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत मालीपुर में नारी संघ कार्यालय पर जन शिक्षण केंद्र कुटियवा द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तत्वाधान में नारी संघ की अगुवा लीडर एवं स्टॉफ का स्थानीय स्वशासन एवं ग्राम सभा विजनिंग पर प्रशिक्षण आयोजन किया गया । परियोजना समन्वयक ने नारी संघ लीडरों एवं स्टॉफ को प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि पहले हम यह जानें कि ग्राम सभा और ग्राम पंचायत क्या है। जब तक हम दोनों के अंतर नही समझेंगे तब तक हम एक प्रभावी एवं कुशल स्थानीय स्वशासन कि कल्पना नहीं कर सकते हैं। इस दौरान गोण्डा जिला के विकासखंड कटरा के भगहारिया ग्राम पंचायत, एवं आजमगढ़ के बिनापारा ग्राम पंचायत की सफलता की कहानी को नारी संघ की लीडरों को दिखाया गया और ग्राम सभा के कार्यों के बारे...