बिजनौर, दिसम्बर 12 -- विकासखंड सभागार में शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता विषय पर कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक अधिकारी अखिल कुमार ने कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चल रही जन-हितकारी योजनाओं की जानकारी दी। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से आए विपुल कुमार ने बताया कि आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए डाक विभाग गांव-गांव जाकर कैंप आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर बीडीओ ज्योति चौधरी, सीएम फेलो मोनिका देवी, मुकेश कुमार, एडीओ आईएसबी, शशांक, आनंद कुमार, चंद्रभूषण सिंघल, ओ.पी. सिंह परमार, अर्पित शर्मा, प्रीति सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिलाओं ने योजनाओं से जुड़ी अपनी शंकाएँ पूछीं और अधिकारियों ने उनका समाधान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...