बागपत, अक्टूबर 14 -- कस्बे के समाजसेवियों ने सोमवार को जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट भेंट की। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन, समाजसेवी रामशरण जिंदल, अनिल जैन ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी 51 जरूरतमंद परिवारों को कपड़े, मिठाई, पूजा सामग्री व राशन सामग्री वितरित किया गया। ताकि दीपावली पर कोई घर अंधेरे में नहीं रहे। जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, पूजा सामग्री, मोमबत्ती, दीपक, कंबल, स्टील के बर्तन भेंट किए गए। पूर्व अध्यक्ष संजीव खोखर, राजीव जैन सर्राफ ने बताया कि इन दिनों दिवाली पर्व को लेकर हर कोई उत्साहित है। इस दौरान अंकुर जैन, जयकुमार जैन, राकेश जैन, सोनू जैन, बालेश जैन, सुदर्शन जैन, अभिषेक जैन, सलीम ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...