बोकारो, जून 3 -- नावाडीह प्रखंड के भलमारा क्लस्टर के बरई पंचायत के बनकटवा में बरई आजीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक की गई। ब्लॉक रिसॉर्स पर्सन दीपू अग्रवाल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कृषि और पशु विभाग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देनेख् समय-समय पी टीकाकरण, मचान निर्माण, पशु शेड की उचित जमीन का चयन कर दीदी को लखपति बनाने के उद्देश्य से आईएफएससी में जुड़ने के लिए बताया गया। सीनियर सेतु सावित्री देवी ने गांव का आकलन किया। सभी एकत्रित दीदी को जानकारी दिया कि गांव के अस्पताल में प्रसव करवाना चाहिए, किशोरियों को स्वस्थ पोषण शिक्षा, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना, मध्याह्न भोजन, गांव में शौचालय, राशन कार्ड, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र व सावित्री बाई फुले योजना के बारे में भी बताया गया। सेतु अंजू देवी ने सभी दीदी को आयुष्मान कार्ड का ल...