मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। अगर एक आदमी को शिक्षित किया जाए, तो एक आदमी ही शिक्षित होता है, लेकिन जब एक महिला को शिक्षित किया जाए, तो एक पीढ़ी शिक्षित होती है। उक्त बातें राजद नेत्री सह जिला पार्षद ललिता देवी ने ठेंगपुर गांव में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने हक के लिए पहले खुद लड़ना होगा। इस मौके पर राजद नेता तुलसी राय, मो. बिक्कू, रामाशंकर, सुमन देवी, कविता देवी, कुसुम देवी, आरती कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...