औरंगाबाद, अगस्त 30 -- जदयू के वरिष्ठ नेता एवं तरार पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को बिहार सरकार द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को पहले चरण में 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। रोजगार शुरू करने के छह माह बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि राज्य के भीतर ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मजबूरी में लोगों को बाहर काम की तलाश में नहीं जाना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...