बक्सर, दिसम्बर 9 -- पेज तीन के लिए ----- छानबीन खरहाटांड़ डेरा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज कराई है नामजद प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ डेरा गांव में दो पक्षों के बीच उपजे मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ से कई लोग जख्मी हो गए। जख्मी सभी लोगों का डुमरांव अनुमंडलीय अस्पातल में इलाज करवाया गया। मारपीट की यह घटना बीते शुक्रवार की बतायी जा रही है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष ने 04, जबकि दूसरे ने 07 सहित कुल 11 लोगों को नामजद बनाया है। एक पक्ष की महिला का आरोप है कि घटना के समय छत से धान बटोर कर लोहे की सीढ़ी से नीचे उतर रही थी, तभी दूसरे पक्ष की महि...