कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के बेनीराम कटरा तिराहे के पास करारी मार्ग पर शराब व बीयर की दुकान है। दोनो दुकानों से शराब खरीदने के बाद पियक्कड़ पान की गुमटियों पर बोतल रखकर खुलेआम शराब पीते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान शराब के नशे में बाइक से आने-जाने वाली महिलाओं पर फब्तियां भी कसते हैं। समय रहते इस ओर स्थानीय पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...