सीतामढ़ी, अप्रैल 27 -- डुमरी कटसरी। जहांगीरपुर एवं नयागांव पश्चिमी पंचायत में शनिवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम मे बाल विवाह एवं महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनश्चिति करने का संकल्प दिलाय गया। साथ ही घरेलु हिंसा रोकने के लिए सामुहिक प्रयास करने एवं बैंक अथवा जीविका से प्राप्त निधि का उपयोग कर न्यूनतम दस हजार रुपए की मासिक आय उपलब्ध कराने का संकल्प दिलाया गया। जहांगीरपुर की प्रगति एवं नयागांव पश्चिमी की सहयोगी ग्राम महिला संगठन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओ को उक्त संकल्प दिलाया गया। इस दौरान राशन कार्ड, नलजल, पेंशन आदि से संबंधित समस्याओं को लेकर दर्जनों आवेदन महिलाओं द्वारा दिया। इसमें जीविका बीपीएम दीपक पासवान, क्षेत्रीय समन्वयक गणेश पासवान, धीरेन्द्र कुमार मश्रि, भाग्यवती चौपाल आदि शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...