मधेपुरा, जून 13 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधिलालू प्रसाद के जन्मदिवस पर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मनोज कुमार यादव ने साड़ियां बांटी। वाणिज्य समिति धर्मशाला में जन्मदिवस समारोह के बाद पांच सौ से भी अधिक महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद एमएलसी अजय कुमार सिंह ने मनोज यादव के इस प्रयास की सराहना की । राजद के प्रदेश सचिव देवेश सिंह ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर गरीबों के बीच कपड़े बांटना एक बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य है। प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र आजाद ने कहा कि इस नेक कार्य से लाभान्वित होने वाले लोग बेहद खुश नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...