खगडि़या, दिसम्बर 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। कैंजरी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में गुरुवार को एक शिविर आयोजित कर नई पहल किट महिलाओं के बीच वितरित किया गया। कार्यक्रम में सीएचओ सुप्रिया कुमारी, एएनएम पुष्पम कुमारी, शिल्पी कुमारी, आशा फैसिलेटर लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं को परिवार नियोजन, स्वास्थ्य सुरक्षा और कम उम्र में शादी के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एक बच्चे से दूसरे बच्चे के बीच का अंतर न्यूनतम तीन वर्ष रखने, अवारा एवं अनियमित व्यवहार वाले पति से सुरक्षित बचाव के लिए कंडोम का उपयोग करने, कम उम्र में शादी एवं होने वाले बच्चों से महिलाओं को होने वाले जोखिम से अवगत करवाते हुए न्यूनतम 18 वर्ष में विवाह एवं 21 वर्ष में बच्चा पैदा करने की बात महिलाओं के अच्छे स...