कटिहार, अप्रैल 23 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बस्तौल पंचायत अंतर्गत कुरसंडा गांव की महिलाओं के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। महिलाओं को ठगी का शिकार होने की सूचना पर ठ महिलाओं ने दिनभर बवाल काटा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को महिलाओं ने लिखित रूप से प्राणपुर थाना को आवेदन दिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने आवेदन मिलते ही प्राणपुर पुलिस को कुरसंडा गांव भेज कर घटना का जायजा लिया। बताया जाता कि आरोपियों ने राको मुसमात हाटबाड़ी बस्तौल के नाम पर 90 हजार, कुरसंडा के नाम पर कारो देवी के नाम पर 50 हजार रुपये, कुरसंडा की कंचन देवी के नाम पर 1 लाख 12 000, सतोलिया देवी कुरसंडा के नाम पर 120 हजार रुपये, सावित्री देवी कुरसंडा निवासी के नाम पर 1.20 लाख रुपये, सुनीता देवी कुरसंडा निवासी के नाम पर 180 हजार रुपया सहित दर्जनों महिलाओं के नाम पर ...