लातेहार, दिसम्बर 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। लिंग आधारित हिंसा अथवा महिलाओं के खिलाफ हिंसा आज एक गंभीर वैश्विक सामाजिक समस्या के रूप में सामने है। आंकड़ों के अनुसार दुनिया में हर तीन में से एक महिला अपने जीवनकाल में किसी न किसी रूप में हिंसा का शिकार होती है। इसका प्रभाव केवल पीड़िता तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे परिवार, समाज और अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है। इसी गंभीर मुद्दे को लेकर नई चेतना कार्यक्रम के तहत जीएआरसी सेंटर चंदवा में सखी मंडल की दीदियों द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं समुदाय के अन्य सदस्यों को लिंग समानता, अधिकारों और हिंसा के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में जेंडर सीआरपी द्वारा खेल और कहानी के माध्यम से सरल एवं प्रभावी ढंग से लिंग आधारित हि...