पटना, सितम्बर 26 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में शुक्रवार को राशि भेजे जाने की खुशी में जेडीयू प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया गया। पार्टी नेताओं ने पटाखे फोड़कर और मिटाइयां बांट खुशी का इजहार किया। इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना स्वरोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। आने वाले दिनों में गरीबी को हटाने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की जोड़ी ने महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसका परिणाम है कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए सफलता के नए प्रतिमान स्थापित कर रही ...