गौरीगंज, जनवरी 30 -- अमेठी। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा महज दावे तक सीमित होकर रह गया है। हकीकत यह है कि जिला अस्पताल में ही महिलाओं के इलाज के लिए डॉक्टर की तैनाती नहीं है। सीएचसी पर तैनात महिला डॉक्टरों की ड्यूटी लगाकर कम चलाया जा रहा है। जिसके चलते महिला रोगियों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिले की महिला मरीजों को उपचार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते कई महीनो से जिला अस्पताल में कोई भी महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। सीएमओ डा. अंशुमान सिंह द्वारा सीएचसी जगदीशपुर में तैनात डा. पुलक यादव व सीएचसी गौरीगंज में तैनात डा. रुचिका सेठ की सप्ताह में तीन-तीन के लिए ड्यूटी लगा कर किसी तरह से काम चलाया जा रहा है। हालांकि जिला अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ के तौर पर डा. विजय गुप्ता की...