श्रावस्ती, सितम्बर 12 -- श्रावस्ती,संवाददाता। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के सभागार में कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में यौन उत्पीड़न विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कहा गया। कार्यशाला का संचालन गुलिस्तां सामुदायिक विकास समिति भिनगा से आई गुलशन जहां एवं सुश्री वन्दना रावत तथा पुलिस विभाग से आईं उप निरीक्षक पुष्पलता व आरक्षी मोनू सिंह ने किया। विशेषज्ञों ने यौन उत्पीड़न के कारण और कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा एवं अधिकार के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कानूनी प्रावधान, आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका तथा पीड़ित के लिए उपलब्ध शिकायत निवारण तंत्र पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही व्यावहारिक उदाहरणों एवं संवाद के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक किया ...