अलीगढ़, दिसम्बर 12 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित देव होटल के पास गुरुवार को महिलाओं की वीडियो बनाने के शक में दो दोस्तों को हमलावरों ने पकड़ लिया। मारपीट कर लोहे की रॉड से हमलाकर दिया। मारपीट में दोनों घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी निजाम खां ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह गुरुवार को अपने दोस्त रंजीत के साथ घूमने गया था। वह देव होटल के पास पहंुचे तभी दो महिलाओं ने उन्हें बुला लिया। कहा कि आप हमारी वीडियो क्यों बना रहे हो। इसी बीच चार-पांच युवक आ गए। हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सनी,कालू,चीकू और विकास के ...