छपरा, मार्च 19 -- थाने में पिटाई का पुलिस पर आरोप छपरा। महलाओं की लाठी-डंडे से बेरहम पूर्वक पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। थाने में ही उनकी पिटाई करने का पुलिस पर आरोप लग रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है कि होली के दिन थाना क्षेत्र के खादी भंडार के निकट मीरपुर भुआल गांव के ग्रामीण होली के हुड़दंग में लगे थे। इस दौरान कुछ अशोभनीय हरकत की पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर पुलिस व ग्रामीणों के साथ बकझक हो गयी जिसमें पुलिस के वाहन को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया । इस मामले में पुलिस तीन लोगों को किसी तरह से गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाना पहुंचते ही 50-60 की संख्या में महिला, पुरुष व ग्रामीण थाना पर पहुंच नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू किये । इस बीच पुलिस ने लाठियां भी बरसायी ...