पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-5 के अंतर्गत परिवहन कार्यालय में निकटवर्ती विद्यालयों की महिला शिक्षकों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 12 शिक्षकों जो दो पहिया वाहन चलाती हैं अथवा सीख रही हैं। यद्यपि इनके पास लाइसेंस नहीं है। उनके ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करो हुए सड़क सुरक्षित परिवहन नियम बताए गए। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि कोई महिला चार पहिया वाहन चलाना सीखना चाहती हैं तो जनपद में संचालित हो रहे मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों में रियायती दरों पर उनको ड्राइविंग ट्रेनिंग कराई जा रही है। इसी प्रकार व्यवसायिक यात्री चालकों एवं परिचालको की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार के ल...