आदित्यपुर, नवम्बर 27 -- गम्हरिया। बड़ाकांकड़ा पंचायत के नीलमोहनपुर में महिलाओं की आपसी झगड़े में सुमन बानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान घर की चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले को लेकर पीड़िता ने इसकी शिकायत-100 नंबर पर कर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता सुमन बानसिंह ने कहा कि सुबह वह घर की साफ-सफाई कर रही थी। इसी बीच गांव की तीन महिलाएं घर पर पहुंच कर बाउंड्री को तोड़ने लगीं। इसका विरोध करने पर तीनों मिलकर मारपीट की और पौधों को भी काट कर हटा दी। सूचना पाकर पहुंची गम्हरिया थाना पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...