मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में वाणिज्य विभाग की ओर से आर्टिकल लेखन का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विश्व की शीर्ष महिला उद्यमियों विषय पर लेख लिखे। उन्होंने आर्टिकल के माध्यम से समाज को संदेश दिया कि वर्तमान समय में महिलाओं और बालिकाओं का स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा ने आर्टिकल की सराहना की। कहा कि छात्राओं ने अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से भारत की शीर्ष महिला उद्यमियों तथा महिलाओं के सफल जीवन की कार्य-प्रणाली को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रज्ञा मित्तल व सोनल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रो. किरण साहू, प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. सुदेश, प्रो. प्रवीण सैनी, प्रो. करुणा आनंद आदि मौजूद रहीं।

ह...