आगरा, अक्टूबर 14 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को जिला पुलिस ने एवं मिशन शक्ति की टीमों ने महिलाओं, बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी दी। साइबर धोखाधड़ी व एआई से होने वाले नुकसान व फायदे बताए। महिलाओं, बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठने की अपील की। जिले में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेजों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जन-चौपाल के माध्यम से महिलाओं, बालिकाओं एवं आम लोगों को जागरूक किया। महिला एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा ही विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, सशक्तिकरण एवं उनके कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकार...