आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत साोमवार को महिलाओं और बालिकाओं को शहर के कुंवर सिंह उद्याल में किया गया जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं, बालिकाओं को मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112 आदि), सरकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों और साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी सदर पर्यवेक्षण अधिकारी आस्था जायसवाल के नेतृत्व में अभियान चल रहा है। महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक के साथ समन्वय स्थापित कर गांव, वार्ड, बाजारो में चौपाल लगा कर जागरूक कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...