नोएडा, मई 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 5 हरौला स्थित जेजे कॉलोनी में गुरुवार को ऋषि चैरिटेवल ट्रस्ट महिला स्वच्छता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गरीब महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई। वही, सभी को निशुल्क सेनेटरी पैड भी दिया गया। ट्रस्ट द्वारा सभी महिलाओं को बताया गया कि पैड न केवल उनकी स्वच्छता बनाए रखने में मदद करता है बल्कि उन्हे बीमारियों से भी बचाता हैं। महामारी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ट्रस्ट की अध्यक्ष भारती नेगी ने बताया कि लगभग 50 महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इसी के साथ ट्रस्ट की मद्द से चलने वाले पाठशाला में पढने वाले बच्चों को मसालो के पैकेट वितरण किए। इस मौके पर जीएस नेगी, रीना सैयद फहीम अहमद, आरती, प्रीति, चांदनी और आलोक उप...