जमुई, अप्रैल 29 -- महिलाएं संवाद में रख रही है अपनी बातें महिलाएं संवाद में रख रही है अपनी बातें फोटो: 17 जमुई । कार्यालय संवाददाता सोमवार 28 अप्रैल तक जमुई जिले के 231 जीविका महिला ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा चुका है| महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना के अलावा उनके गाँव-मोहल्ले की आकाँक्षाओं को लेना| महिला संवाद के माध्यम से बिहार सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा की क्रियान्वित योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक करना| सोमवार को जिले के दसों प्रखंड अंतर्गत माँ सरस्वती, किरण,सहारा, वर्षा, प्रतिभा, सरगम, परिवार, क्रिश्मस, जीवनशक्ति,अन्नपूर्णा, सूर्यमुखी, प्रकाश, शक्तिमान,सोना, विराट, हिमालय, विकास,श्री किशन,सद्भावना, धरती,प्रगति एवं मा...