खगडि़या, अप्रैल 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के विभिन्न प्रखंडों के 24 ग्राम संगठनों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को आयोिाजत किया गया। इस दौरान महिलाओं ने बदलाव को लेकर अपने अपने आवाज को बुलंद किया। इस दौरान महिलाओं को महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर वे खुद एवं अपने परिवार को किस प्रकार सशक्त और मजबूत बना रही हैं। महिलाओं ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में अनेकों कार्य किए गए हैं, यही कारण है कि पहले घर की चहारदीवारी में कैद रहने वाली महिलाएं अब बेड़ियां तोड़कर सफलता के आकाश में उड़ान भर रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, कन्या विवाह योजना, महिला हेल्पलाइन 181, और सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी...