मैनपुरी, अक्टूबर 1 -- थाना किशनी के ग्राम नैगवां में मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी हेमलता सिंह ने कहा कि महिलाएं घूंघट से निकलकर अपनी बात निडर होकर रखें। समाजसेविका आराधना गुप्ता ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। 1090, 1076, 1098, 1930, 102, 108 आदि की जानकारी देते हुए उन्हें आपातकाली स्थित में मदद के लिए डायल करें। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर जयवीर सिंह चौहान, थाना प्रभारी ललित भाटी, उपनिरीक्षक हरिओम सहित आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...