वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि महिलाएं केवल रसोई तक सीमित न रहें। महिला शिक्षित और कौशलयुक्त होंगी, तभी विकसित भारत की संकल्पना सिद्ध होगी। उन्होंने शनिवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित एमएसएमई सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत विरासत से विकास पर परिचर्चा के दौरान महिलाओं को संबोधित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जब एक महिला रोजगार से जुड़ती है तो पूरे परिवार के साथ ही राष्ट्र सशक्त होता है। महिलाओं आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और तकनीकी एवं कौशल प्रशिक्षण में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की जानकारी द...