वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी। स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान की बैठक रविवार को रवींद्रपुरी स्थित संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक रवि सर्राफ के आवास पर हुई। इसमें राष्ट्रीय संस्थापक योगेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी संस्था को तीव्र गति प्रदान करने में महिलाओं की महती भूमिका होती है। अपने समाज की बातों को रखने के लिए सदन में भी जनप्रतिनिधियों का होना आवश्यक है। इसके पूर्व बैठक में ईश्वर दयाल सिंह सेठ को पूर्वांचल प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद किशोर सेठ तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अरुण सोनी ने किया। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता सर्राफ, शारदा शंकर सिंह, कृष्ण नारायण सोनी, अनिल चंचल, ज्योति सोनी, सरिता सर्राफ आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...