शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति का 4 दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण वर्ग का संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समापन हुआ। प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति क्षेत्र सहसंयोजिका सरिता ने कहा कि आज की मातृशक्ति अबला नहीं सबला है। माताएं बहने आज देश की दिशा और दशा बदलने का काम कर रही हैं। दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग शुभारंभ में केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय गौ रक्षा प्रमुख दिनेश उपाध्याय ने कहा संपूर्ण हिंदू समाज गाय को माता के रूप में पूजता है, आज हमारी गाय माता आवारा पशु के रूप में दर-दर भटक रही है। जब तक हम सभी मिलकर गौ माता को अपने घर के पर नहीं बांधेंगे तब तक हमारी गाय माता सुरक्षित नहीं है। यह बलिदानों की धरा है, देश की स्वतंत्रता में काकोरी कांड के नायक राम प्रसाद बि...